बीआरपी सीआरपी महासंघ झारखंड प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई पंकज शुक्ला ने किया। इस दौरान सदस्यों ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को बीआरपी सीआरपी के नियमावली, मानदेय वृद्धि संबंधित गठित कमेटी और संचिका के वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पंकज शुक्ला ने बताया कि बीआरपी सीआरपी की समस्याओं से अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री ने समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और पूरी जानकारी ली है। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अबिलंब मागों को कैबिनेट से पास कराए जाए। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही इस संबंध में अधिकारियों से संचिका के बारे में पूरी जानकारी लेकर इसे कैबिनेट में ले जाने के लिए जरुरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय कमेटी के पंकज शुक्ला, विनय हालदार, अमर खत्री, अशोक पाल, जितेंद्र सिंह, सरायकेला जिला सचिव श्रीनिवास सतपथी, कोषाध्यक्ष बसंत महतो, सुजाता और यशोदा समेत अन्य शामिल थे।