सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव का विजेता घोषित कर दिया। वही, रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह की ओर से खराब किए गए 8 मतपत्रों को वैलिड करार दिया है। जिसके बाद चंडीगढ़ मेयर पद पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप की जीत हो गयी है। दरअसल बेंच ने कहा कि मतगणना के दौरान पीठासीन अधिकारी ने नियम विरुद्ध काम किया है। चुनाव में पीठासीन अधिकारी को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। पीठासीन अधिकारी ने जान-बूझकर मतपत्र खराब किए है। जिसके वजह से चंडीगढ़ मेयर चुनाव निष्पक्ष नहीं रहा। इस घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक सह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुश्किल समय में लोकतंत्र बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद।