झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ ही घंटो में होने जा रहा है। चंपाई सोरेन के कैबिनेट विस्तार में जेएमएम कोटे से बसंत सोरेन, दीपक बिरुवा और बैजनाथ राम नये चेहरे होगे। वही, पहली बार मंत्री पद की शपथ बसंत सोरेन और दीपक बिरुआ लेंगे। कांग्रेस और आरजेडी कोटे से कोई बदलाव नहीं होगे।
इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से पूराने मंत्रियों को ही रिपीट किया जा रहा है। इस फैसले के बाद से कांग्रेस के कुछ विधायक नराज है। जिसको देखते हुए कांग्रेसी विधायक को सर्किट हाउस में बुलाकर कन्वेंस करने की कोशिश की जा रही है, कि आखिर इस निर्णय के पीछे कारण क्या है। इस बाबत बैठक जारी है। साथ ही विधायकों को पार्टी के साथ खड़े रहने और मीडिया के सामने अनर्गल बयान देने से बचने की हिदायत दी जा रही। दरअसल पहले मंत्रिमंडल का विस्तार 8 फरवरी को होना था। लेकिन कुछ करण के वजह से इसे 16 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया। बताते चले कि इससे पहले सीएम चंपई सोरेन ने 5 फरवरी को विश्वास मत हासिल किया था। जिसमें सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े थे।
Place your Ad here contact 9693388037