लोहरदगा-लातेहार सीमा पर स्थित बुलबुल जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध साल 2022 में संचालित झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के ऑपरेशन डबल बुल से जुड़े मामले में एनआईए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) का सब जोनल कमेटी सदस्य और सशस्त्र कैडर प्रदीप सिंह चेरू से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद एनआईए ने आरोपी को मंगलवार को जेल से अपने साथ ले गई। पुलिस रिमांड की अवधि 16 फरवरी के 11 बजे तक की है। मामले के जांच अधिकारी ने एनआईए कोर्ट से आवेदन देकर पांच दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की थी। सुनवाई पश्चात तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लेने की अनुमति दी। प्रदीप सिंह चेरू लातेहार के बरियातू जागीर निवासी है। झारखंड पुलिस ने छह दिसंबर 2023 को एक मामले में गिरफ्तार किया था। एनआईए ने आरोपी को एनआईए कांड संख्या 3/2022 मामले में 30 जनवरी को रिमांड किया था।