शहर के बीचो बीच बसा अपर बाजार को जाममुक्त बनाने की कवायत में कई प्रयास किए जा रहे है। जिसमें मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण अमह कड़ी है। अब यह प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गया है। जिसको देखते हुए लगता है कि जल्द ही अपर बाजार जाममुक्त होगा। पहले मल्टी स्टोरी पार्किंग सिर्फ फाइलों में ही सिमट कर रह गई थी। हांलाकि सबसे पहले 2012 में पार्किंग निर्माण की योजना बनायी गयी। इसके बाद फिर से 2016 में रांची नगर निगम ने मल्टी स्टोरी पार्किंग का डिजाइन तैयार किया था। जिसके बाद जुडको ने 2024 में इस बाबत डीपीआर लगभग तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री के अनुमती के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बकरी बाजार में लगभग 3 एकड़ की जमीन पर पार्किंग का निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे है।
नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि नगर निगम ने जुडको को जमीन ट्रांसफर कर दिया है। अब आगे की प्रक्रिया जुडको करेगा। जिसके बाद यह साफ है कि बकरी बाजार में मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण की योजना जल्द ही धरातल पर पहुंचेगा। शहर के लोगों और व्यपारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बकरी बाजार में तकरीब 100 करोड़ की लागत से पांच मंजिला पार्किंग बनेगा। इसके साथ ही मल्टी स्टोरी पार्किंग में 500 से अधिक बड़े-छोटे वाहन पार्क की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वही, कमर्शियल इस्तेमाल के लिए 200 दुकानों को भी बनाने का प्रस्ताव है। इन दुकानों से मिलने वाले भाडे़ से पार्किंग मेंटेनेंस समेत अन्य कार्य किए जाएगे।