Santosh Chourasia
सर सर….बीएमडब्ल्यू जो मिली किसकी थी…..धीरज जी पैसा जो बरामत हुआ है उसका कनेक्शन क्या है….धीरज जी कार… धीरज जी कुछ तो बोल दीजिए…. क्या बोलेंगे गाड़ी किसकी थी…. सर कुछ तो बोल दीजिए….. इस तरह के सवालों का जवाब दिए बिना ही सांसद धीरज प्रसाद साहू ईडी दफ्तर की ओर बढ़ने लगे। वे अपनी कार से उतर कर कुछ कदम आगे बढ़े ही थे कि ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें घेरे में ले लिया। जिसके बाद सांसद को गेट से अंदर ले जाया गया।
दरअसल कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे थे। वे तकरीबन 11.30 बजे अपनी कार से ईडी दफ्तर आए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के किसी भी सवालों का जवाब नहीं दिया।
बताते चले कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर 29 जनवरी को ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी की टीम ने एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार और उसमें रखे 36 लाख कैश को जब्त कर अपने साथ ले गई थी। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने जिस बीएमडब्ल्यू कार को बरामद किया था, वो कार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर के आवास के पते पर रजिस्टर है। जिसके बाद इस मामले में ईडी ने सांसद धीरज साहू को पूछताछ के लिए समन भेजकर 10 फरवरी को हाजिर होने को कहा गया था। इस बाबत समेत अन्य सवालों के जवाब सांसद ईडी दफ्तर पहुंचकर दे रहे है।
वही, पिछले साल 2023 दिसंबर में इनकम विभाग ने कांग्रेस नेता सह सासंद धीरज साहू के झारखंड, उड़िसा समेत अन्य जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी। जिसमें आईटी ने रेड में 351 करोड़ रुपये कैश और संपत्ति के कागजात को जब्त कर लिया था। सूत्रों के अनुसार ईडी को संदेह है कि हेमंत सोरेन के घर से मिली कार कथित तौर पर किसी बेनामी तरीके से धीरज साहू से जुड़ी हुई है। वही, ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।