बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में भानु प्रताप प्रसाद से ईडी छह फरवरी से लगातार पूछताछ कर रही है। अदालत की अनुमति पर ईडी ने छह फरवरी को जेल से उसे चार दिनों के लिए अपने साथ ले गई है। चार दिनों की पुलिस रिमांड की अवधि नौ फरवरी को पूरी हो रही है। रिमांड की अवधि खत्म होने के दिन शुक्रवार को उसे ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार ईडी उससे आगे भी पूछताछ जारी रखना चाहती है। इसके देखते हुए कोर्ट में पेशी के साथ ही और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। इसी मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से भी पूछताछ जारी है। दोनों को आमने-सामने बैठकर ईडी जमीन हेराफेरी का राज उगलवा रही है। बता दें कि ईडी ने सेना के कब्जेवाली 4.55 एकड़ जमीन घोटाले में बीते 13 अप्रैल को भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। अब बड़गाई अंचल से जुड़े जमीन घोटाले में भी रिमांड किया गया है।