कहीं का डीसी बना देना…..नो रिलेशन पूरे कमर्शियल….
भाई शशि रंजन आईएएस….
आईजी प्रिजन सुधा डायरेक्टर…..
इसको भी डीसी हजारीबाग/ बोकारो etc….
रवि राज शर्मा…. प्रेजेंट पोस्टिंग डिप्टी सेक्रेटरी जेएसएससी… चॉइस सेक्रेटरी आरटीए हजारीबाग
मोहम्मद हैदर अली जॉइंट सेक्रेटरी डायरेक्टर डीआरडीए गुमला, पोस्टिंग का डीसी लातेहार
भाई अभी तक जितना भी रिकमेंडेशन किए हैं…. किसी से एक रुपया भी नहीं लिए हैं…. काम होने के बाद जैसा आदेश होगा आपका….वैसा हो जाएगा…. बट रिक्वेस्ट है…. प्लीज कुछ कंसीडर कर लेना….. आई विश हम भी छोटा सा सिस्टम के पार्ट होते…… दरअसल सोशल मीडिया पर विनोद सिंह के व्हाट्सएप चैट तेजी से वायरल हो रहा है।
इस व्हाट्सएप चैट में आईएएस अधिकारी के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर बातचीत की गई है। जो चैट वायरल हो रहे हैं उसमें केवल विनोद सिंह की ओर से मैसेज की गई है। जो वन वे कम्युनिकेशन है। इस चैट का आंखों देखी टीवी पुष्टि नहीं करता है। चैट में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर पैरवी की गई है। यह तेजी से वायरल हो रहा है। यह चैट जून 2020 की है।
ईडी ने पुलिस रिमांड की मांग करते हुए बहस में कहा…. हेमंत सोरेन और विनोद सिंह के बीच हुई है चैटिंग
वही, ईडी ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग करते हुए बहस में कहा कि हेमंत सोरेन और विनोद सिंह के बीच चैटिंग हुई है। इसमें कई तथ्य सामने आए हैं। जो ट्रांसफर पोस्टिंग से भी जुड़ा हुआ है। इसको लेकर ईडी ने 39 पेज का हेमंत और विनोद सिंह के बीच हुए चैटिंग का कॉपी भी जमा किया है। चैट 539 पन्नों में है। दरअसल बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि खत्म हो गयी थी। हेमंत सोरेन पांच दिनों से ईडी के रिमांड पर थे। ईडी जेल से उन्हें तीन फरवरी को अपने साथ ले गई। जिसके बाद उसी दिन से लगातार पूछताछ की जा रही है। ईडी की रिमांड अवधि बुधवार को खत्म हो गयी। जिसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से आग्रह किया कि जमीन घोटाला मामले में अभी हेमंत सोरेन और भी कई बिंदुओं पर पूछताछ करनी है। लिहजा एक बार फिर सात दिनों की रिमांड की अनुमति दी जाए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी है।