बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी है। वह पांच दिन की ईडी रिमांड पर हैं। ईडी जेल से उन्हें तीन फरवरी को अपने साथ ले गई। जिसके बाद उसी दिन से लगातार पूछताछ की जा रही है। ईडी रिमांड की अवधि बुधवार को खत्म हो रहा है। लिहजा ईडी हेमंत सोरेन से बुधवार को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी और आगे भी पूछताछ जारी रखना चाहती है। इसको देखते हुए ईडी और पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है। कोर्ट की अनुमति मिलती है उन्हें साथ लेकर ईडी जाएगी। नहीं मिलने पर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
बता दें कि कोर्ट ने ईडी को पांच दिन की पुलिस रिमांड की अनुमति दी है। उक्त मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। एक फरवरी को उन्हें अदालत में पेश किया गया था। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया था। इसी मामले में ईडी ने मंगलवार को बड़गाई अंचल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों को आमने-सामने बैठाकर घोटाले से संबंधित सवाल ईडी की ओर से की जा रही है। भानु प्रताप प्रसाद को ईडी ने चार दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है। जिसकी अवधि नौ फरवरी को पूरी हो रही है।