सिविल कोर्ट रांची के प्रधान न्यायायुक्त अरुण कुमार राय ने सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। धुर्वा स्थित हाईकोर्ट के ग्राउंड फ्लोर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर ने पद और गोपनीयता की शपथ उन्हें दिलाई। इस मौके पर हाईकोर्ट के सभी नयायाधीश , रजिस्ट्रार जनरल मो साकिब , महाधिवक्ता राजीव रंजन, डीजीपी एके सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाईकोर्ट की अध्यक्ष रितु कुमार, अधिवक्ता धीरज कुमार, अधिवक्ता अनिल कुमार, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही, जस्टिस एके राय की फैमिली समेत अन्य उपस्थित थे।
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने एके राय के नाम पर लगाया था मुहर
न्यायिक सेवा कैडर के वरीय न्यायिक पदाधिकारी अरुण कुमार राय को 18 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की तरफ से एके राय को हाईकोर्ट के जज नियुक्त किए जाने पर सहमति दी थी। कॉलेजियम से ही देश भर के उच्च न्यायालयों में जजों की नियुक्ति की सिफारिश की जाती है। 18 जनवरी को कॉलेजियम द्वारा झारखंड के लिए एके राय के नाम की मंजूरी प्रदान की गई है। जिसके बाद राष्ट्रपति से अनुसंशा की गई है। राष्ट्रपति से मुहर लगने के बाद सोमवार को शपथ दिलाई गई। वह सिविल कोर्ट रांची से हाईकोर्ट पहुंचने वाले चौथे जज बने। एके राय मूलत: बिहार के पूर्णिया जिला निवासी है। उनकी पांच मई 2012 को सीधे जिला जज के पद पर नियुक्ति हुई है। वह रांची के अलावा हजारीबाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, झालसा के सदस्य सचिव, बोकारो के फैमिली कोर्ट जज रह चुके हैं। रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त के रूप में उन्हें पांच नवंबर 2021 को नियुक्त किया गया था।