जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी पांच दिनों तक पूछताछ करेगी। ईडी कोर्ट ने हेमंत सोरेन को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने की अनुमति शुक्रवार को प्रदान कर दी है। गुरुवार को पुलिस रिमांड के आवेदन पर सुनवाई पश्चात ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की थी। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद हेमंत सोरेन को ईडी शनिवार को अपने कब्जे में लेगी। पांच दिनों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को सात फरवरी के दिन पुन: कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हेमंत सोरेन ने सहयोगात्मक रवैया नहीं दिखाया, पुलिस रिमांड के बाद ही पूछताछ संभव
दरअसल बड़गाई अंचल की 8.46 एकड़ जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री मामले में ईडी अधिक जानकारी जुटाने के लिए हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही अन्य आरोपों के तहत भी पूछताछ होगा। ईडी ने कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा कि ईडी की जांच की कार्रवाई में आरोपी हेमंत सोरेन ने कभी भी सहयोगात्मक रवैया नहीं दिखाई। इसीलिए जांच एजेंसी ईडी को आरोपी हेमंत सोरेन से पूछताछ करना आवश्यक है, जो पुलिस रिमांड पर देने के बाद संभव हो सकती है।
पूर्व राजस्व कर्मचारी के घर से मिले कागज के आधार पर हेमंत भी षड्यंत्रकारी में है शामिल
ईडी ने कोर्ट को बताया कि बड़गाई के पूर्व राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद के घर से जप्त 17 रजिस्टर और मोबाइल से प्राप्त तथ्यों से यह स्पष्ट होता है कि मामले में हेमंत सोरेन भी षड्यंत्रकारी के रूप में सम्मिलित हैं। अदालत को यह भी बताया कि हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास शांति निकेतन से बरामद 36 लाख नगद और करोड़ों की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू कार के स्रोत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इसलिए उक्त तथ्यों के संदर्भ में आरोपी हेमंत सोरेन से पूछताछ जरुरी है। प्राथमिकी के साथ संलग्न सूची में उल्लेखित रजिस्टर नंबर 1,4,5 और उसके सामने अंकित खाता संख्या 221, 210, 109 और 110 से संबंधित जमीन की खरीद बिक्री का हवाला देते हुए आरोपी हेमंत सोरेन की संलिप्तता के बारे में कोर्ट को बताया गया।
कोर्ट ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना नहीं करने का दिया निर्देश
पुलिस रिमांड के दौरान हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप कराते रहने का निर्देश दिया गया है। किसी तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना नहीं करने का भी निर्देश है। पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन को अपने परिवार के सदस्य और अपने वकील से मुलाकात करने की छूट दी गयी है। ईडी ने बुधवार को देर रात हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। गुरुवार को ईडी कोर्ट में उनको पेश किया गया। पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए 13 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया गया।