पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार (1 फरवरी) को झारखंड बंद है। जिसको लेकर बंद का समर्थन केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की ने की है। उन्होंने बताया कि झांरखड बंद को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी सेना, राजी पड़ा प्रार्थना सभा भारत, आदिवासी सेना, आदिवासी लोहरा समाज समेत संगठनों का समर्थन है। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाया है। हम सभी आदिवासी इसका विरोध करते है। हांलाकि लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े समस्या से निपटने के लिए फिलहाल राजधानी में भारी संख्या में फोरस की तैनाती कर दी गयी है। जिसमें जिला पुलिस, आईआरबी, रैफ के अलावा जैप के सुरक्षाबलों की टुकड़ी की तैनाती हुई है। वही, प्रशासन की ओर से संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस के जवानों को लगाया गया है। वही, अलग-अलग आदिवासी संगठनों की ओर से आज बुलाए गए झारखंड बंद की वजह से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, टेंडर हार्ट स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, जेवीएम श्यामली, सेंट थॉमस स्कूल समेत शहर के लगभग सभी स्कूल बंद रहेंगे। केवल स्कूलों में सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं संचालित होगी।