सत्ता पक्ष के विधायक अपने सामान के साथ सीएम आवास में जमे है। गठबंधन के विधायकों ने राज्यपाल से समय मांगा था। जिसके बाद राजभवन ने 7.50 मिनट पर विधायकों को मिलने का समय दिया है। माना जा रहा है कि इस दौरान ही सरकार को लेकर राज्यपाल से चर्चा होगी। वहीं चार बसें सीएम आवास गेट नंबर दो से विधायकों को लेकर निकलेगा और राजभवन जाएंगे।
ईडी अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पिछले छह घंटे से पूछताछ उनके सरकारी आवास पर कर रहे है। बता दें कि दोपहर 1 बजे से ही ईडी टीम पहुंची थी। वही, शाम पांच बजे के बाद से ही सीएम के आवास पर गहमागहमी बढ़ना शुरु हो गयी। अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आला अधिकारी सीएम आवास के बाहर पहुंचा शुरु कर दिए है। इसके साथ ही रांची में धारा 144 की निषेधाज्ञा का समय को बढ़ाया दिया गया है। अब इसे रात 10 बजे से अगले आदेश तक लागू कर दी गयी है। वही, सीएम हाउस, राजभवन और ईडी दफ्तर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 अगले आदेश तक यह लागू रहेगी।
इस सब के बीच तकरीबन शाम करीब 6 बजे जोनल आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे, आयुक्त, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सीएम आवास के अंदर गए। वही, मुख्य सचिव एल खियांग्ते और डीजीपी अजय कुमार सिंह भी सीएम आवास पहुंचे है। बताते चले कि सूचना भवन की ओर से सीएम आवास के गेट पर भी अधिक संख्या फोस को तैनात कर दी गयी है। इस सब को मद्देनजर जवानों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गयी है। इसके अलावा प्रशासन की गाड़ियों से माइकिंग के माध्यम से धारा 144 की जानकारी लोगों को दिया जा रहा है। सीएम आवास समेत अन्य जगहों पर पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर उतर कर सुरक्षा का जायजा ले रहे है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की भी तैनाती कर दी गयी है।