कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखे। किसी भी हाताल में विधि व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिए। रांची और दुमका में विशेष रुप से सतर्कता बरतने की जरुरत है। दरअसल मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते ने सोमवार को राज्य के आला के साथ कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में डीजीपी और गृहसचिव समेत अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे। तकरीबन एक घंटे तक हुई इस बैठक में मुख्य सचिव ने कानून व्यवस्था को लेकर विशेष तौर पर दिशा निर्देश दिए है। ईडी टीम की कार्रवाई के बाद झारखंड की राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इसके साथ ही राजधानी की बात करें तो, मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और बीजेपी कार्यालय के समीप सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिए गए है। दिल्ली में सीएम आवास पर ईडी के पहुंचने को समान्य रुप से नहीं देखा जा रहा है। जिसके बाद झारखंड में प्रशासन को हाई अलर्ट मोड पर रहने के साथ किसी भी परिस्थिती से निपटने को लेकर तैयार रहने को कहा गया है। इसको लेकर स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है। इस बाबत स्पेशल ब्रांच ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलो के एसपी और डीसी को भी पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर करवाई करने वाली घटना के बाद समर्थकों की ओर से धरना प्रदर्शन किए जा रहे है। जिसमें जेएमएम के साथ उनके घटक दल के कार्यकर्ताओं और समर्थक शामिल है। पार्टी कार्यालय, चौक चौराहों पर धरना प्रदर्शन, जुलूस निकाले जा रहे है। पत्र में संभावाना जताई गयी है कि विपक्षी दलों के पार्टी कार्यालय, आवास, वाहनों और केन्द्र सरकार के कार्यालयों पर हमला किया जा सकता है। जिससे विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो सकते है।