ईडी की टीम सोमवार की सुबह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारी जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री से पूछताछ करेगी। इस दौरान ईडी के अधिकारी अपने साथ फाईल लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे है। हालांकि खबर लिखने तक ये साफ नहीं हो पाया था कि सीएम हेमंत अपने आवास पर मौजूद हैं या नहीं। वहीं इस घटना के बीच दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर दिल्ली पुलिस की भी तैनाती की गई है। भारी संख्या में पुलिस बल हेमंत सोरेन के घर के बाहर पहुंची हुई है। इस मामले को लेकर पहले भी केंद्रीय एजेंसी ईडी ने 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर उनका बयान उनके सरकारी आवास पर दर्ज की थी। यह पूछताछ तकरीब 7 घंटे तक किया गया था। जिसके बाद ईडी ने फिर से समन कर मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया था।
ईडी ने लैंड डील स्कैम में 29 से 31 जनवरी के बीच हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समय मांगा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री मे ईडी को व्यस्तता का हवाला देते हुए ईडी दफ्तर आने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद फिर से ईडी ने दसवां समन देकर मुख्यमंत्री से कहा था कि आप नहीं आएगे, तो हम ही आ जाते है। वही, सीएम हेमंत सोरेन 27 जनवरी को विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। अचानक मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने की खबर से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के चर्चाएं होनी शुरु हो गयी थी। उनके दिल्ली दौरे को लेकर ईडी की ओर से पूछताछ के लिए 29 से 31 जनवरी के बीच समय वाले मामले से जोड़कर देखा जा रहा था। एजेंसी के अनुसार यह जांच झारखंड में भूमि माफिया से जुड़ा है। जो भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन कर जमीन की खरीद फरोख्त में सक्रिय रहे है।