बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफा के बाद एनडीए की नई सरकार बन गयी है। नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) की शाम को नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत अन्य बड़े नेता मौजूद थे। दरअसल नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह को बिहार में मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके कुछ घंटो के बाद यानी लगभग तीन से चार बजे के आसपास दोपहर को नई सरकार बनाने के लिए राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर के पास दावा पेश किया। वही, बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम बनाए गए है। जिसमें लखीसराय सीट से चार बार के विधायक रहे विजय सिन्हा और बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नाम शामिल है। विजय सिन्हा भूमिहार जाति से आते हैं। उन्होंने बिहार के नए डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली। पिछली सरकार में वे श्रम संसाधन मंत्री रहे थे। वही, बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। उनका कुशवाहा जाति से संबंध है। वे दिग्गज नेता शकुनि चौधरी के बेटे हैं। इन दोनों के अलावा बीजेपी से डॉ प्रेम कुमार, जेडीयू से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, हम से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।