बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सस्पेंस को खत्म करते हुए रविवार (28 जनवरी) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा दिया। जिसके बाद बिहार में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन टूट गयी है। अब नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वही, अब एनडीए की सरकार लगभग बिहार में तय माना जा रहा है। इस इस्तीफा के बाद नीतीश कुमार 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार 6 से 8 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। नई सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी शामिल होगी। हालांकि जीतन राम मांझी ने अपना समर्थन पत्र नीतीश कुमार को अबतक नहीं सौंपा है।
इस्तीफा के पत्रकारों से नीतीश कुमार ने कहा कि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। डेढ़ साल की गठबंधन सरकार की स्थिति ठीक नहीं थी। कुछ काम ही नहीं हो रहा था। मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं। बताते चले कि नई सरकार में नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे। उनके साथ बीजेपी के दो नेता डिप्टी सीएम बनेंगे। डिप्टी सीएम कौन होगा, इसको लेककर अबतक खुलासा नहीं किया गया है।