जमीन घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री को हेमंत सोरेन को दसवां समन भेजा है। जिसमें ईडी पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री से कहा हम ही आ जाते है…. पत्र के तौर पर भेजे गए समन में ईडी ने सीएम को 29 से 31 जनवरी तक का समय दिया है। दरअसल ईडी को नौवे समन का जवाब मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पत्र के माध्यम से भेजा था। जिसमें उन्होंने पूछताछ में शामिल होने पर अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए ईडी दफ्तर आने में असमर्थता जताई थी। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि 31 मार्च तक व्यस्तता है। जिसके वजह से वे पूछताछ में शामिल नहीं हो सकते है।
इसके बाद ईडी ने दसवां समन भेज कर कहा कि अगर आप पूछताछ के लिए समय नहीं देंगे, तो हम खुद ही समय तय करेंगे। ईडी अपने से आने का समय मुख्यमंत्री को 30 से 31 जनवरी के बीच का दिया है। बाते चले कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को ईडी ने पूछताछ की थी। जिसमें मुख्यमंत्री ने खुद ईडी को अपने आवास पर पूछताछ के लिए बुलाया दिया था। यह पूछताछ तकरीब 7 घंटे तक किया गया था।