ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में गुरुवार को साहिबगंज जिले में अवैध खनन से प्राप्त 1000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के मामले में फरार दाहू यादव उर्फ राजेश यादव का बेटा राहुल यादव की जमानत याचिका पर हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल किया गया। साथ सुनवाई की अगली तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई। राहुल यादव दो जनवरी से जेल में है। चार जनवरी को जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। बता दें कि ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए राहुल यादव को पांच बार समन भेजा था। जब वह पांच समन के बावजूद ईडी के समक्ष नहीं पहुंचा तो ईडी ने कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमातनीय वारंट प्राप्त किया था। इसी गिरफ्तारी वारंट के रद्द कराने के लिए झारखंड हाईकोर्ट पहुंचा। हाईकोर्ट सरेंडर करने का आदेश पारित किया था। इसी मामले में मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत अन्य जेल में है।