दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस चर्चा को खारिज किया कि लोकसभा चुनाव 2024 आगामी 16 अप्रैल को होने की संभावना है। मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने मंगलवार को एक्स पर इस बात की पुष्टी कर दी है। दिल्ली सीईओ कार्यालय ने एक्स पर जनकारी साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली चुनाव आयोग की तरफ से जारी एक सर्कुलर के संदर्भ को लेकर मीडिया सवाल कर रही हैं कि क्या 16 अप्रैल, 2024 लोकसभा चुनाव की संभावित तारीख है।
एक्स पोस्ट में आगे लिखा गया कि यह स्पष्ट किया जाता है कि वायरल लेटर में दी गई तारीख बस एक सुझाव है और यह जरूरी नहीं कि इस तारीख से चुनाव होंगे। तारीख इसलिए दी गई थी ताकि संबंधित अधिकारी जिला स्तर पर चुनावी की योजनाओं को समय पर पूरा कर सके और व्यवस्था बना सके। आयोग ने बताया चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरा शेड्यूल जारी करेगा। इस स्पष्टीकरण के साथ आयोग ने उम्मीद जताई कि चुनाव की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही बहस पर विराम लग जाएगा।
दरअसल सोशल मीडिया पर सीईओ के कार्यालय से एक पत्र सामने आने के बाद मतदान की तारीख की चर्चा तेजी से लोगों के बीच जा रहा था। जिसके अनुसार वायरल हो रही अधिसूचना में कहा गया है कि भारत के चुनाव आयोग ने संदर्भ के उद्देश्य, चुनाव योजना में प्रारंभ और समाप्ति तिथियों की गणना के लिए अस्थायी रूप से मतदान दिवस 16 अप्रैल, 2024 दिया था। यह अधिसूचना दिल्ली के सभी 11 जिला चुनाव अधिकारियों को जारी की गई थी।