रांची जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव 2024-26 के लिए कार्यकारिणी समिति के 9 सदस्यों को निर्वाचित करने की प्रक्रिया जारी है। परिणाम देर रात तक घोषित किया जाएगा। रात 10:30 बजे तक 1600 मतपत्रों की गिनती पूरी कर ली गई थी। 20 जनवरी को हुए चुनाव में कुल 1863 वोट पड़े थे। 263 मतों की गिनती जारी है। मैदान में 41 उम्मीदवार खड़े हैं। ताजा रूझान के तहत पुरानी कमेटी का दबदबा कायम है। इसमें बबलू कुमार सिंह, बीरेंद्र प्रताप, शंकर कुमार शर्मा, असीम कच्छप, सोसन नाग, राम कृष्ण भगत की जीत लगभग तय है। दो नया चेहरा बढ़त बनाए हैं। ज्योति आनंद टक्कर दे रही हैं। ज्योति आनंद 10वें नबंर पर चल रही है। कार्यकारिणी समिति के मतों की गिनती मंगलवार को दिन के 11 बजे शुरू हुई। मतगणना के दौरान चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी, योगेंद्र नारायण सिंह एवं अमरेंद्र कुमार झा समेत अन्य सदस्यों ने सहायता की। जो देर रात तक जारी रही।
1600 वोटों की गिनती पर टॉप टेन उम्मीदवार :
बबलू कुमार सिंह – 654
बीरेंद्र प्रताप – 605
शंकर कुमार शर्मा – 542
मनीष कुमार – 533
राम कृष्ण भगत – 519
असीम कच्छप – 489
सोसन नाग – 445
शशि रंजन महतो- 411
राज किशोर महतो – 398
ज्योति आनंद -384
बार एसोसिएशन चुनाव : कार्यकारिणी समिति में पुराने सदस्यों का रहा दबदबा कायम, चुनावी नतीजे देर रात घोषित…..
Place your Ad here contact 9693388037