दिल्ली एम्स ने 22 जनवरी को ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला वापस ले लिया है। दिल्ली एम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राजेश कुमार ने सर्कुलर जारी कर बताया कि संस्थान का आउटपेशेंट डिपार्टमेंट 22 जनवरी को नियमित समय के अनुसार काम करेगा। इस दिन अपाॅइमेंट लेने वाले मरीजों को ओपीडी में सर्विस मिलेगी। सभी क्लिनिकल केयर सेवाएं उपलब्ध रहेंगा। उन्होंने सभी विभागों के एचओडी और सेंटरों के प्रमुखों को इस संबंध में अपने स्टाफ को सूचित करने का भी निर्देश दिया है।
दरअसल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 2.30 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया था। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर एआईआईएमएस, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया समेत केंद्र द्वारा संचालित चार अस्पतालों को 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे बंद रखने का फैसला किया गया था। इस फैसले पर विपक्ष ने हैरानी जताते हुए आलोचना की थी। इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते दिनों 22 जनवरी के दिन सभी केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी देने का एलान किया था।
शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर पूछा कि क्या भगवान राम इस बात से सहमत होंगे कि उनके स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बधित रहे।