हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। पेशी के दौरान ईडी ने अदालत से पुलिस रिमांड की मांग की। अदालत ने 6 दिनों की मंजूरी दी। आरोपी को आज जेल भेज दिया गया। ईडी इजहार को अपने साथ गुरुवार को ले जाएगी। ईडी ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान आरोपी इजहार अंसारी को गिरफ्तार किया था। उस पर कॉल लिंकेज से जुड़े मामले को लेकर ब्लैक मार्केटिंग करने का आरोप है।
बता दें कि कोल लिंकेज घोटाले में ईडी ने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को मंगलवार शाम 7.50 बजे गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने जेएसएमडीसी से सब्सिडी पर आवंटित 86 हजार टन कोयले को बाहर की मंडी में अवैध तरीके से बेचकर 70 करोड़ रुपये प्रोसिड ऑफ क्राइम से अर्जित होने की बात जांच में पायी है।
प्रोसिड ऑफ क्राइम से अर्जित राशि राज्य के बड़े नौकरशाहों और नेताओं तक पहुंचाने की बात भी एजेंसी की जांच में सामने आयी है। ईडी ने जांच में पाया है कि मनरेगा घोटाले में जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल ने भी जेएसएमडीसी में रहते हुए सीए सुमन कुमार के जरिए कमीशन का पैसा इजहार अंसारी से लिया था।
छह मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के यहां छापेमारी कर 19 करोड़ रुपये की राशि बरामद की थी। इस पैसों के स्रोत की जांच में पता चला था कि इजहार ने कमीशन की राशि सुमन को पहुंचायी थी। इसका बड़ा हिस्सा ईडी ने छापेमारी के दौरान पकड़ा था।
मार्च 2023 में ईडी ने पहली बार इजहार अंसारी के यहां छापेमारी कर तीन करोड़ रुपये बरामद किए थे। हाल के दिनों में ईडी ने पूछताछ के लिए तीन बार इजहार को समन किया था। लेकिन वह समन पर उपस्थित नहीं हो रहा था। ऐसे में एजेंसी ने मंगलवार को इजहार के हजारीबाग और रामगढ़ के तीन ठिकानों पर छापेमारी की।
ईडी ने मार्च 2023 में इजहार अंसारी के यहां छापेमारी की, तब पहली बार कोल लिंकेज घोटाले की बात सामने आयी। इस दौरान ईडी को इजहार अंसारी के यहां से एक डाटा भी मिला था। जिसमें उन ट्रकों का जिक्र था, जिससे कोयले की खेप राज्य के बाहर की मंडियों में भेजी जाती थी। ईडी ने जब ट्रकों की पड़ताल की, तब पता चला कि एक ट्रक साल 2019 में मांडू थाने की पुलिस ने पकड़ा था। तब पुलिस ने ट्रक चालक सैयद सुलेमान को गिरफ्तार किया था। सुलेमान ने तब पूछताछ में खुलासा किया था कि इजहार अंसारी के आवंटित कोयले को उसके कहने पर बाहर मंडी में भेजा जा रहा था। इसके बाद मांडू पुलिस ने सुलेमान को जेल भेज दिया।