रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) ने वार्षिक चुनाव रविवार को दिगम्बर जैन भवन में आयोजित किया। आरजीटीए के प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान ने बताया कि वार्षिक चुनाव में कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे। प्रत्याशी के लिए कुल मतदान 207 किए गए। जिसमें से वैध मत 202 थे। कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव में रांची, रामगढ़, कुजू, पतरातू के ट्रांसपोर्टरों ने भी मतदान किया। वही, चुनाव प्रभारी मदनलाल पारिख और सह चुनाव पदाधिकारी विनोद बगड़िया की देखरेख में पूरी चुनावी प्रक्रिया की गयी।
विजयी प्रतायशियों में अनीश सरावगी, बबलू प्रजापति, बलवान शर्मा, दीपक कुमार सिंह, धर्मेद्र कुमार सिंह, धीरज ग्रोवर, इंद्रेश कुमार, निशित कुमार दत्ता, पंकज चेत्री, रवींद्र नाथ दुबे, राजकिशोर सिंह, राजेश कुमार चौधरी, राम प्यारे पाल, रणजीत तिवारी, ऋषभ चतुर्वेदी, ऋषि देव यादव, साहित्य पवन के नाम शामिल है। वही, इससे पूर्व दोपहर में आमसभा संजय जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें सचिव रणजीत तिवारी ने सभा में प्रतिवेदन को पेश किया। इसके साथ ही वर्तमान सत्र के आय व्यय का ब्यौरा सर्वसम्मति से पारित किया गया। उसके बाद ही मतदान की प्रकिया शुरु हुई। चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में पवन शर्मा, संतोष सिंह, सुनील सिंह चौहान,अजीत कुमार प्रसाद, मधुसूदन महतो, अनिल माथुर, एसबी सिंह, कुन्दन सिंह समेत अन्य ने अहम सहयोग किया।