झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में मंगलवार को हाईकोर्ट के दो पूर्व जस्टिस(स्वर्गीय) की पत्नी को झारखंड सरकार से मिलने वाली सुविधा को लेकर अदालत के स्वत: संज्ञान से दर्ज मामले की सुनवाई हुई। मामले में खंडपीठ ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। बता दें कि हाईकोर्ट के जस्टिस स्व. प्रदीप कुमार और जस्टिस स्वं प्रशांत कुमार की पत्नी द्वारा हाईकोर्ट को लिखे गए पत्र को एक्टिंग चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लिया है। पत्र में पूर्व जस्टिस स्व प्रदीप कुमार की पत्नी मीता कुमार और जस्टिस स्व प्रशांत कुमार की पत्नी अलका श्रीवास्तव की ओर से झारखंड सरकार के मिलनेवाली सुविधा दिलाने का अनुरोध किया गया है। मामले में हाईकोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, कार्मिक की प्रधान सचिव वंदना दादेल, वित्त सचिव अजय कुमार सिंह और हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को प्रतिवादी बनाया है। वही, अब मामले की अगली सुनवाई कुछ दिनों बाद होगी।