रांची जिला बार एसोसिएशन(आरडीबीए) का द्विवार्षिक चुनाव (2024-26) के 16 पदों के लिए 20 जनवरी को वोटिंग होगी। सोमवार को नामांकन पत्र लेने और दाखिल करने का अंतिम दिन है। रविवार को भी दो घंटे तक चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी एवं अमरेंद्र कुमार झा ने कार्यालय खोला। लेकिन सिर्फ एक उम्मीदवार ही पहुंचा। 9 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद उसी दिन शाम में उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। अब तक 117 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया है। इसमें से 42 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर चुके हैं। मैदान में खड़े उम्मीदवारों और खड़े होनेवाले उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार-प्रसार प्रारंभ कर दिया है। मैदान में खड़े उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2116 मतदाता करेंगे। उम्मीदवारों के बीच इस बार सबसे अधिक टसल महासचिव एवं संयुक्त सचिव प्रशासन के पद को लेकर है। अभी तक अध्यक्ष पद के सिर्फ एके मित्रा उर्फ बीजू ने नामांकन किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए बीके राय, मुमताज अहमद खान, महासचिव पद के लिए संजय कुमार विद्रोही, अनिल कुमार कंठ व आशीर्वाद बेदिया, संयुक्त सचिव प्रशासन के पद के लिए पवन रंजन खत्री, अजीत कुमार सिंह, अभिषेक कुमार भारती, दर्पण तमांग, कुमुद रंजन प्रसाद व काफिलुर रहमान, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के पद के लिए जगदीश चंद्र पांडे व अभय मिंज, कोषाध्यक्ष पद के लिए अमर कुमार, मुकेश कुमार केशरी व प्रितांशु कुमार सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए सुरजीत कुमार रॉय, दीनदयाल सिंह, अमरेंद्र नाथ त्रिवेदी, सत्यम कुमार एवं कार्यकारी समिति के सदस्य शंकर कुमार शर्मा, राम कृष्ण भगत, अमित कुमार तिवारी, सोसन नाग समेत 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।