बीजेपी ने वरिष्ठ और खासकर उन लोगों को जिनका राज्यसभा में तीसरा कार्यकाल है। लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा है। इनमें वे नेता भी शामिल हैं जो मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। सूत्रों के अनुसार ऐसे नेताओं को अपनी पसंद की सीट चुनने की छूट दी गई है। यह मंथन बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की अध्यक्षता में हुई संगठनात्मक बैठक में की गयी। बीजेपी विधानसभा चुनावों की तरह बड़े चेहरों को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। दरअसल बीजेपी का मानना है कि इस रणनीति से विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी फायदा मिल सकेगा। लोकसभा चुनाव में महज 6 महीने से भी कम वक्त रह गए है। ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने में जुट गई है। जिसके तहत बीजेपी लोकसभा चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में वैसे राज्यसभा सांसद के नाम है, जो केंद्रीय मंत्री के तौर पर हैं।
ये राज्यसभा सांसद को मिलेगी जिम्मेवारी
राज्यसभा सांसद के तौर पर केंद्रीय मंत्री में एक दर्जन से अधिक नाम शामिल है। जो राज्यसभा सांसद हैं। उनमें राजीव चंद्रशेखर, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रूपाला, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे समेत अन्य नाम शामिल हैं। वही, कर्नाटक से चंद्रशेखर व सीतारमण, महाराष्ट्र से गोयल और गुजरात से रूपाला भी तीसरी बार राज्यसभा सांसद के तौर पर रहे हैं।