रांची जिला बार एसोसिएशन(आरडीबीए) के 16 पदों के लिए होने वाले चुनाव में इस बार उम्मीदवारों में जबरदस्त टसल होने की संभावना दिख रही है। शुक्रवार को निवर्तमान महासचिव संजय कुमार विद्रोही व अनिल कुमार कंठ ने महासचिव पद की दावेदारी ठोकते हुए नामांकन दाखिल किया है। वहीं अध्यक्ष पद के लिए एके मित्रा उर्फ बिटू ने नामांकन दाखिल किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए मुमताज अहमद व बीके राय ने नामांकन किया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रियांशु कुमार सिंह एवं मुकेश केशरी, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए सत्यम कुमार, संयुक्त सचिव(प्रशासन) के पद के लिए पवन रंजन खत्री, दर्पाणा टमांगा व अभिषेक भारती ने नामांकन किया है। वहीं कार्यकारिणी समिति के लिए राकेश कुमार, सोसन नाग, शंकर कुमार शर्मा, कुमार विमल समेत 10 वकीलों ने नामांकन किया है। यह जानकारी चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी एवं अमरेंद्र कुमार झा ने दी है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख आठ जनवरी है। बता दें कि मैदान में खड़े उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2116 मतदाता करेंगे। बार एसोसिएशन के नए बार भवन के बेसमेंट में 20 जनवरी को वोटिंग होगी। शुक्रवार को 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा। कुल तीन दिनों में 95 नामांकन पत्र की बिक्री हुई है।
रविवार को भी होगा नामांकन दाखिल :
चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी एवं अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि सात जनवरी रविवार को भी नामांकन पत्र की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके लिए दोपहर एक से तीन बजे का समय निर्धारित किया गया है। दो घंटे की अवधि में इच्छुक उम्मीदवार बार भवन आकर नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
आरडीबीए चुनाव : संजय विद्रोही, अनिल कंठ समेत 23 वकीलों ने किया नामांकन दाखिल, 27 ने खरीदा नामांकन पत्र, 16 पदों के लिए होने है चुनाव, उम्मीदवारों के बीच रहेगा जबरदस्त टसल
Place your Ad here contact 9693388037