पेंशनधारकों को लोन मिल सकेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसबीआई पेंशनल लोन के माध्यम से लोन लिया जा सकता है। दरअसल इसके तहत उन लोगों को लोन दिया जाता है, जो रिटायर हो चुके हैं। जिसमें 76 साल से कम उम्र के लोगों को यह लोन की सुविधा मिलेगी। लोन की सुविधा के लिए आपका (पेंशन धारकों) के पेंशन अकाउंट स्टेट बैंक में ही होने चाहिए। अगर आपको पेंशन मिलती है और आप लोन लेना चाहते हैं, तो अपने बैंक जाकर आप जरूरी चीजों को लेकर पूछताछ कर सकते हैं। इस दौरान आपको (पेंशनधरक) को अपना आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बैंक को देने होंगे। लोन के लिए ब्याजदर तकरीब 11 प्रतिशत से शुरू होती है। जाने क्या है लोन लेने की प्रक्रिया
एसबीआई की इस स्कीम का लाभ आपकी उम्र के हिसाब से आपको लोन दिया जाता है। अगर आपकी उम्र 72 साल से कम है, तो आपको 5 साल तक के लिए लोन मिल सकता है। वहीं वैसे पेंशनधरक जो 72 से 74 साल तक की उम्र के है, उन्हें चार साल तक का लोन मिल सकता है। इसके साथ ही 74 से 76 साल वालों पेंशनधकारों को दो साल के अंदर ही अपना पूरा लोन चुकाना होगा।