आशुतोष शेखर ने यात्रियों से कहा कि यह मेरे लिए बड़ा सौभाग्य का विषय है कि आज मेरे संस्थान इंडिगो ने मुझे इस योग्य समझा कि इस महत्पूर्ण फ्लाइट की कमांड मुझे दी गई……. ये बड़े ही हर्ष का विषय है हमारे संस्थान के लिए और हम लोगों के लिए जो इस विमान के कर्मी दल हैं। उम्मीद करते हैं कि आपकी यात्रा हमारे से साथ सुखद और मंगलमयी होगी… जय श्रीराम….. इस पर यात्रियों ने जय श्रीराम कहा….. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। जिसके तुरंत बाद धर्म नगरी के लिए दिल्ली से पहली बार इंडिगो की फ्लाइट ने उड़ान भरी। पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर ने ‘जय श्रीराम’ बोलकर यात्रियों का स्वागत किया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें पायलट यात्रियों को संबोधित कर रहे है।
Place your Ad here contact 9693388037