एनआईए आतंकी कृत्य करने की बड़ी साजिश में संलिप्त पीएलएफआई के गिरफ्तार दो कैडरों दिल्ली के महिलालपुर, स्ट्रीट नंबर-13 निवासी निवेश कुमार ( 31 ) और बिहार के पटना के बरनी धनौरा निवासी रमन कुमार उर्फ सोनू पंडित (28) से पूछताछ प्रारंभ कर दी है। एनआईए की विशेष अदालत ने एनआईए को दोनों आरोपियों से सात दिनों की पूछताछ की इजाजत दे दी है। अदालत से इजाजत मिलने के बाद एनआईए ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद दोनों आरोपियों को दिन के लगभग 11 बजे अपने साथ ले गई। एनआईए दोनों से 26 दिसंबर तक पूछताछ करेगी। 27 दिसंबर को 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन दोनो से पूछताछ से ही बड़ी साजिश का खुलासा होगा। इससे पूर्व एनआईए ने कोर्ट में दोनों के द्वारा आतंकीवादी घटनाओं की बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए पुलिस रिमांड की मांग करते हुए आवेदन दिया गया था। एनआईए ने बीते 15 दिसंबर को दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जहां निवेश कुमार के घर से 11 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप व कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और तीन लाख रुपये की नकदी बरामद की गई थी। वहीं रमन कुमार के आवास पर तलाशी के दौरान 2 देशी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस (7.86 मिमी), 2 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 1 मेमोरी कार्ड और 1 पेन ड्राइव बरामद किए गए थे। बता दें कि पीएलएफआई कैडरों द्वारा जबरन वसूली के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के बारे में सूचना मिलने के बाद एनआईए ने 11 अक्टूबर को नई प्राथमिकी दर्ज की है। जांच के दौरान ही पिछले दिनों एनआईए ने झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और नई दिल्ली में आतंकवादी समूह द्वारा जबरन वसूली और लेवी वसूलने के एक मामले में 23 स्थानों पर छापेमारी की गई थी।