कैश कांड में गिरफ्तार कोलकाता कारोबारी अमित कुमार अग्रवाल को जबरदस्त झटका लगा है। अदालत ने उसको जमानत देने से इनकार किया है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने बुधवार को उसकी ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी होने के बाद याचिका खारिज कर दी है। वर्तमान में वह कैश कांड के साथ मनी लाउंड्रिंग के आरोप में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद है। अमित अग्रवाल ने जमानत की गुहार लगाते हुए 14 दिसंबर को अर्जी दाखिल की है। सीबीआई ने छह दिसंबर में कैश कांड मामले में रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद सीबीआई ने अदालत में पेश किया। जहां से उसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए पुन: जेल भेज दिया था। अमित अग्रवाल ने जो वकील राजीव कुमार पर जो आरोप लगाया था, उसकी जांच की जिम्मेदारी हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी। सीबीआई ने 20 जनवरी 2013 को प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले में सीबीआई फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में जांच पूरी कर लेने की संभावना है।