जमीन कारोबारी अवधेश यादव पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में जेल में बंद जमीन कारोबारी चितरंजन कुमार ने जमीन देने के नाम पर कईयों को अपना ठगी का शिकार बनाया है। इसी में से एक कांके रोड निवासी घनश्याम प्रसाद श्रीवास्तव भी शामिल हैं। उन्होंने अपने वकील की मदद से कोर्ट केस दर्ज कराया है। जल्द ही इस मामले में आरोपी चितरंजन कुमार को रिमांड पर लिया जाएगा। प्रार्थी के वकील ने मामले में आरोपी को रिमांड पर लेने का आवेदन न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दिया है। अदालत ने आरोपी को अदालत में उपस्थित की तारीख 24 जनवरी निर्धारित की है। वकील ने बताया कि चितरंजन कुमार ने जमीन देने के नाम पर19 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। गोंदा थाना के मौजा भीठा में छह डिसमिल जमीन देने को लेकर 26 लाख रुपए में 15 अगस्त 2021 को एकरारनामा हुआ। साथ ही चितरंजन कुमार को अग्रिम 19 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया। इसके बाद उसने जमीन देने से इनकार कर दिया। पैसे वापस मांगने पर उसने 19 लाख रुपए का चेक दिया। जो बाउंस कर गया। इसके बाद 31 अगस्त को उसके खिलाफ जमीन देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में केस किया गया।