फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में मंगलवार को बचाव पक्ष के वकील ने शिकायतकर्ता के गवाह अजय कुमार का प्रति-परीक्षण किया। जिरह पूरी होने के बाद अदालत ने मामले में आगे की कार्यवाही के लिए 19 जनवरी की तारीख निर्धारित की है। मामले की सुनवाई डीएन शुक्ला की अदालत में चल रही है। इससे पूर्व अमीषा पटेल की ओर से कोर्ट द्वारा लगाए गए एक हजार रुपए का जुर्माना भरा गया। अमीषा पटेल से अब तक निर्धारित तारीख को गवाह से जिहर नहीं करने पर कोर्ट ने दो बार जुर्माना लगा चुकी है। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के वकील ने आगे और गवाह प्रस्तुत नहीं करने का अनुरोध किया। इसके बाद अदालत ने आगे की कार्यवाही की तारीख निर्धारित की। सूचना यह भी आ रही है कि अमीषा पटेल पैसे का भुगतान करने को तैयार है। बता दें कि फिल्म मेकर रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल ने दो करोड़ रुपए दिया था। लेकिन फिल्म नहीं बना। इसके बाद अमीषा से पैसे वापस मांगा। वापसी के लिए जो दो चेक दिया गया वह बाउंस कर गया। दोनों चेक बाउंस हो गया था। जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 2018 दर्ज कराया था। उसी मामले में सुनवाई जारी है। इस मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। वर्तमान में वह जमानत पर है।