एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत में गुरुवार को कृषि घोटाला मामले में तत्कालीन कृषि मंत्री सह वर्तमान नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता की डिस्चार्ज अर्जी पर सुनवाई की तारीख निर्धारित थी। लेकिन झारखंड हाईकोर्ट से दिसंबर तक रोक के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 6 जनवरी निर्धारित की है। बता दें की 46.10 करोड़ की बीज घोटाला मामले में आरोपियों पर आरोप तय किया जाना है। जिसको लेकर मंत्री सत्यनाद भोक्ता ने आरोप मुक्त करने के लिए आठ दिसंबर 2022 को डिस्चार्ज अर्जी अदालत में दाखिल की है। जिस पर सुनवाई जारी है। इस घोटाले में तत्कालीन कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, तत्कालीन कृषि सचिव वी जयराम और निस्तार मिंज समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। सभी पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर घोटाला करने का आरोप है।
Place your Ad here contact 9693388037