विधिक सेवा सप्ताह के तहत डालसा रांची ने गुरुवार को साईनाथ एवं इकफाई यूनिवर्सिटी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झालसा के निर्देश पर हो रहा है। इस अवसर पर डालसा सचिव राकेश रंजन ने विधिक सेवा के संबंध में जानकारी दी। कहा कि विधिक जागरूकता में प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति एवं विधि के विद्यार्थियों का अपना कर्त्तव्य है कि वे अशिक्षित व जरूरतमंद लोगों को विधिक जानकारी देकर जागरूक करें। ताकि वे अपने अधिकारों को जान सके एवं उसका लाभ ले सके। जानकारी दी कि नालसा के द्वारा एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 शुरू किया गया है। जिस पर डायल कर जरूरतमंद विधिक सेवा पा सकते हैं। उसकी समुचित जानकारी ले सकते हैं। इस मौके पर साईनाथ एवं इकफाई यूनिवर्सिटी के कुलपति एसपी अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Place your Ad here contact 9693388037