रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दरअसल फेस्टिवल सीजन की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ के मद्देनजर हटिया – पुणे – हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन परिचालन किया जा रहा है। जिसके तहत हटिया – पुणे – हटिया (ट्रेन संख्या 02846/02845) के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा । हटिया – पुणे साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन संख्या 02846) 1 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को हटिया स्टेशन से पुणे के लिए दौड़ेगी। यात्रियों के लिए यह ट्रेन कुल 5 ट्रिप लगायेगी। जो हटिया स्टेशन से एक नवंबर को रात 9:30 बजे खुलेगी। यह राउरकेला स्टेशन 12:10 बजे, बिलासपुर स्टेशन 4:55 बजे, रायपुर स्टेशन 6:30 बजे, नागपुर स्टेशन 11:25 बजे, भुसावल स्टेशन 16:50 बजे होते हुए पुणे 2:45 बजे पहुंचेगी। वही, पुणे – हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन संख्या 02845) 3 नंवबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। इस दौरान यह ट्रेन कुल 5 ट्रिप के लिए दौड़ेगी। यह ट्रेन पुणे स्टेशन से 10:45 बजे, भुसावल स्टेशन 7:50 बजे, नागपुर स्टेशन से 2 बजे, रायपुर स्टेशन 6:40 बजे, बिलासपुर स्टेशन 8:45 बजे, राउरकेला स्टेशन 1:06 बजे होते हुए हटिया स्टेशन 4:25 बजे आयेगी। इन ट्रेनों में जनरेटर कार की एक कोच, एसएलआरडी एक कोच, सामान्य श्रेणी दो कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास दो कोच और वातानुकूलित 3-टियर के 14 कोच मिलाकर कुल 20 कोच शामिल होंगे।
Place your Ad here contact 9693388037