मनरेगा घोटाले की राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल एवं उनके पति अभिषेक झा से जुड़े मामले में शुक्रवार को बरियातू रोड स्थित पल्स अस्पताल की बिल्डिंग बनाने वाला ठेकेदार अक्षत कटियाल की गवाही ईडी की विशेष अदालत ने दर्ज की। ईडी के गवाह का प्रति परीक्षण बचाव पक्ष के वकील ने किया। वकील ने ईडी को दिए गवाही के बारे पूछा। प्रति प्रति परीक्षण पूरी होने के बाद अदालत में गवाह को डिस्चार्ज किया। मामले में अब 23 नवंबर को गवाही दर्ज की जाएगी। सुनवाई के दौरान ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में जेल में बंद आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया था। बता दें कि पिछली सुनवाई में गवाह ने गवाही के दौरान बिल्डिंग निर्माण के लिए जो राशि उसे मिली थी, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। उसने बताया कि सभी पैसे का भुगतान नगद और चेक के माध्यम से किया गया है। अलग-अलग समय पर पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा उन्हें चेक और नगद राशि दिया करते थे। वही, इस मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी ने पहले गवाह को प्रस्तुत है।