साहिबगंज में अवैध खनन से प्राप्त 1000 करोड़ रुपए के मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सुनील यादव की जमानत पर फैसला सात अक्तूबर को आएगा। गुरुवार को ईडी की विशेष अदालत में उसकी ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सात अक्तूबर के लिए सुरक्षित रख लिया। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने पैरवी की। सुनील यादव मामले में आरोपी दाहू यादव का भाई है। साहिबगंज पुलिस ने 26 अगस्त 2023 को सुनील यादव को गिरफ्तार किया था। तब वह जेल में है। ईडी ने साहिबगंज में अवैध खनन घोटाले की जांच में पंकज मिश्रा के साथ ही सुनील यादव और दाहु यादव को अवैध खनन में संलिप्त पाया है।
Place your Ad here contact 9693388037