दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार के सदस्यों को जमानत दे दी है। दरअसल इस मामले पर अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होने वाली है। इस मामले में पेशी के लिए लालू का परिवार दिल्ली पहुंचे हुए थे। कोर्ट से बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को अदालत ने जमानत मिल गयी है। तीनों ही लोगों को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत प्रदान किया गया है। वही, राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार (4 अक्टूबर) को नौकरी के बदले जमीन मामले पर सुनवाई की गयी। इस दौरान लालू परिवार के तीन सदस्यों के अलावा 17 आरोपी अदालत में पेश हुये। नौकरी के बदले जमीन (लैंड फॉर जॉब्स ) मामले में यह नया केस है। इस मामले में तेजस्वी के साथ उनकी माता-पिता यानी लालू और राबड़ी देवी को भी आरोपी बनाया गया है। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। जिसमें सीबीआई ने तीन जुलाई को एक चार्जशीट भी दायर किया था। इसी चार्जशीट में तेजस्वी को आरोपी बनाया गया।
जाने क्या है लैंड फॉर जॉब्स मामला
यह मामला पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल का है। दरअसल जमीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब्स) से जुड़ा मामला है। यूपीए-2 की सरकार में लालू यादव रेल मंत्री के पद को संभाल रहे थे। जिसमें लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के बदले लोगों को फर्जी तरीके से नौकरियां दिलवाई है। वही, ईडी इस मामले पर मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच कर रही है। जिसमें लैंड फॉर जॉब्स मामले पर लालू परिवार के करीबियों के यहां छापे भी पड़ चुके हैं। इसी मामले की जांच सीबीआई कर रही है।