झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में मंगलवार को रांची में 10 जून 2022 को हुए हिंसा की जांच की मांग को लेकर न्यायिक जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर की आंशिक सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने समय की मांग की अदालत ने उन्हें समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर तक की है। पंकज यादव की जनहित याचिका और इसी मामले की ऑल इंडिया प्रैक्टिस लॉयर्स काउंसिल नामक संस्था के झारखंड स्टेट कमिटी प्रेसिडेंट वाइजर रहमान के द्वारा याचिका दायर की गई है। पूर्व में मामले की सुनवाई के दौरान अपर महाधिवक्ता ने सरकार की ओर से जवाब पेश किया जवाब के माध्यम से अदालत को जानकारी दी गई कि मामले की जांच तेजी से चल रही है। 47 एफआईआर दर्ज किए गए हैं कई मामले में आरोप पत्र भी दायर कर दिया गया है। कई मामलों की जांच पूरी हो गई है कुछ चल रही है। काफी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने अदालत को बताया कि हिंसा को अच्छे ढंग से हैंडल किया गया कहीं बहुत बड़ी घटना होने वाली थी लेकिन उसे समय पर रोक लिया गया। पुलिस के साथ हुई झड़प की जांच सीआईडी को दी गई है। सीआईडी भी मामले की तेजी से जांच कर रही है जांच बहुत आगे बढ़ गया है।