राजधानी में रविवार को बारिश की वजह से लोगों को अपने घरों में ही रहना पड़ा। लगातार 24 घंटों की बारिश की वजह से पानी घरों के साथ दुकानों में घुस गया है। निचले इलाके में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है। वही, कुछ स्थानों पर बाउंड्रीवाल भी गिर गये। इस दौरान लालपुर इलाके में पानी की तेज बहाव में एक युवक बह गया।
बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण पूरे झारखंड में भारी बारिश हो रही है। जिसके वजह से राजधानी की लगभग सभी सड़कों पर जल जमाव हो गया है। ऐसे में किशोरगंज के हरमू रोड, करमटोली चौक, बरियातू, हरिहर सिंह रोड़, मधुकम, पिस्का मोड़, हिंदपीढ़ी, अरगोड़ा, हरमू, पंडरा के निचले इलाको में जल जमाव यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि हरमू नदी भारी बारिश के बाद उफान पर है। मौसम विज्ञानिकों के अनुसार 1 से 5 अक्टूबर तक प्रदेश भर में सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
हातमा इलाके की घटना, तेज धार में बहा युवक
हातमा के सरईटांड का रहने वाला युवक देव प्रसाद राम घर लौटने के समय पानी की तेज धारा में बह गया। देव प्रसाद नगर निगम के वेंडर मार्केट में काम करता था। रविवार को तेज बारिश के समय ही वह अपने बड़े भाई के साथ घर वापस लौट रहा था। इस दौरान पानी की तेज धारा में नाले में बह गया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वही, देर शाम तक देव प्रसाद का शव बरामद नहीं हो पाया था। अंधेरा हो जाने की वजह से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है।