कनाडा से तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। माना जा रहा है कि ब्लिंकन ने इस दौरान कनाडा के पीएम जस्टिन के लगाए आरोपों का मामला जयशंकर के सामने रखा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने वार्ता से पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि मैं बैठक में जयशंकर के साथ ब्लिंकन की बातचीत का पूर्वानुमान नहीं लगाना चाहता। लेकिन जैसा कि हमने पहले भी स्पष्ट किया है कि हमने इस पर अपने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत की है। हमने उन्हें कनाडा की जांच में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इससे पहले वार्ता के लिए जाने से पहले जयशंकर और ब्लिंकन मीडिया के सामने आए लेकिन यहां जयशंकर ने सिर्फ यही कहा कि लौटकर अच्छा लग रहा है। वहीं, ब्लिंकन ने कहा कि भारतीय नेताओं के साथ पिछले कुछ सप्ताह में उनकी अच्छी बातचीत हुई है।