प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन के निधन पर शोक व्यक्त किया। डॉ स्वामीनाथन का गुरुवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। महान कृषि वैज्ञानिक के निधन पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि डॉ एमएस स्वामीनाथन के निधन से गहरा दुख हुआ है। देश के इतिहास में बहुत बुरे वक्त से गुजर रहे कृषि क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने लिखा कि कृषि में अपने क्रांतिकारी योगदान के अलावा डॉ स्वामीनाथन नवाचार के पावरहाउस और कई लोगों के लिए मेंटर थे। अनुसंधान और मेंटरशिप के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने अनगिनत वैज्ञानिकों और इनोवेटर्स पर अमिट छाप छोड़ी है।
Place your Ad here contact 9693388037