इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड सीरिया (आईएसआईएस) झारखंड मॉड्यूल मामले में एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने गिरफ्तार आतंकी राहुल से पूछताछ की है। इस मामले में रांची की एनआईए ब्रांच ने आतंकी राहुल सेन उर्फ उमर से पांच दिनों तक पूछताछ कर अहम जानकारी जुटाई है। बताते चले कि एजेंसी ने देश में आतंक फैलाने की साजिश में छापेमारी के दौरान राहुल सेन उर्फ उमर उर्फ उमर बहादुर को गिरफ्तार किया था। इस दौरान एनआईए की टीम को राहुल सेन के पास से इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल डिवाइस (लैपटॉप, पेन ड्राइव), आपत्तिजनक सामग्री और आईएसआईएस से संबंधित अन्य दस्तावेज भी बरामद किये थे। दरअसल आईएसआईएस झारखंड मॉड्यूल मामले का भंडाफोड़ करने के लिए 14 सितंबर को एनआईए ने छह राज्यों के नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें बिहार में सीवान, उत्तरप्रदेश में जौनपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, मध्य प्रदेश में रतलाम, पंजाब में लुधियाना, गोवा में दक्षिण गोवा, कर्नाटक में यादगीर और महाराष्ट्र में मुंबई समेत अन्य जगहों के नाम शामिल है।