शूटिंग टीम ने सोमवार को स्वर्णिम शुरुआत करते हुए इवेंट में देश को पहला स्वर्णपदक दिलाया। जो अब विश्व रिकॉर्ड भी बन गया है। भारत ने आज पांच पदक जीते, पदकों की कुल संख्या अबतक 10 पहुंच चुकी है। वहीं, शूटिंग टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा। जिसके बदौलत भारत ने शूटिंग में एक और पदक अपने नाम किया। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, व्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शामिल थे। भारतीय तिकड़ी ने हांगझोऊ में इतिहास रच दिया। व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय तिकड़ी ने कुल 1893.7 का स्कोर कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले शूटिंग टीम स्पर्धा में सबसे बड़ा स्कोर चीन के नाम था। चीन के खिलाड़ियों ने पिछले महीने बाकू विश्व चैम्पियनशिप में 1893.3 का स्कोर हासिल किया था। भारतीय टीम ने चीन से 0.4 अंक ज्यादा हासिल किए हैं। अब टीम इंडिया का नाम इतिहास और रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। वही, शानदार खेलों का प्रदर्शन करते हुए विजयवीर सिद्धू, अनीश और आदर्श सिंह ने भारतीय टीम ने 1718 अंकों के साथ अबतक कांस्य पदक जीता है।
ऐश्वर्या प्रताप सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारत के निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने सोमवार को एशियन गेम्स में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। एश्वरी ने हमवतन रुद्रांक्ष पाटिल को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। रुद्रांक्ष चौथे स्थान पर रहे। चीन के लिहाओ शेंग ने गोल्ड मेडल जीता और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। दक्षिण कोरिया के हाजुन पार्क ने सिल्वर मेडल जीता।
पुरुष क्वाडरपल स्कल्स में जीता ब्रॉन्ज
भारत को पुरुष क्वाडरपल स्कल्स में एक और ब्रॉन्ज मेडल मिला। भरत ने 6:08.61 के समय में रेस पूरी की। यहां गोल्ड मेडल चीन ने जीता, जिसने 6/02.65 के समय में रेस पूरी की।
नौकायन में एक और कांस्य
भारतीय नाविकों ने देश को एक और पदक दिलाया है। सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जैकर खान, सुखमीत सिंह की टीम ने 6:08.61 के समय के साथ कांस्य पदक जीता है।