झारखंड की ओर से देवघर के हर्षवर्धन ने श्रीनगर में चल रहे नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीता है। नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में डेडलिफ्ट में केरल फस्ट, झारखंड सेकंड और असम थर्ड स्थान पर रहा। वही, बेंच प्रेस में गुजरात फस्ट, केरला सेकंड और झारखंड थर्ड रहा।ओवरऑल की बाते करें तो, गुजरात फस्ट, केरला सेकंड और झारखंड थर्ड रहा। नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें धनबाद, रांची, हजारीबाग और देवघर के खिलाड़ी शामिल थे। हर्षवर्धन ने बताया कि अभी तो शुरुआत है। किसी भी खिलाड़ी के लिए गोल्ड मेडल अहम होता है। खेल में अभी और भी लंबा सफर तय करना है। झारखंड के लिए पदक जीतने की खुशी है। वही, पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के चेयरमैन सन्नी चटर्जी ने विजय प्रतिभागी खिलाड़ियों को और मेहनत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में अधिक से अधिक मेडल की क्षमता है।ये खिड़ाली ही देश का नाम रौशन करेगे। वो दिन दूर नहीं, जब हम ओलंपिक में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकेगे। उन्होंने कहा कि बेहतर ट्रेनिंग ही खिलाड़ियों की पूंजी है। जो इनके खेल को निखारता है।