झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नगर पालिका संवर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदनों में तकरीब 2200 आवेदन को रद्द कर दिया है।आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन आवेदनों में कई तरह की त्रुटियां पाई गई हैं। जिसको आधार बनाकर आवेदन को रद्द कर दिया गया है। दरअसल आयोग ने नगर पालिका संवर्ग के 921 पदों के लिए वैकेंसी निकला था। इसके मद्देनजर भरे गए ऑनलाइन आवेदनों में तकरीब 2200 आवेदन को रद्द कर दिया। वही, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द किए गए आवेदनों के रजिस्ट्रेशन नंबर को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
परीक्षा तीन पालियों में 29 अक्टूबर को होगा आयोजित
नगर पालिका सेवा के लिए आयोग 29 अक्टूबर को परीक्षा रांची समेत पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओएमआर आधारित लेगी। परीक्षा एक ही दिन तीन पालियों में आयोजित होगे। जिसमें पेपर -1 में 120 प्रश्न और पेपर -2 में 100 प्रश्न की परीक्षा को लिए दो-दो घंटे की रहेगी। वही, पेपर-3 में 150 प्रश्न के लिए ढाई घंटे समय रखा गया है। परीक्षार्थियों को ओएमआर के जरिए उत्तर देना होगा। बताते चले कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल 16 जून को वैकेंसी के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था। जिसमें 20 जून से 3 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे। जिसमें स्वच्छता अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक, उद्यान अधीक्षक, पशु चिकित्सा अधिकारी, स्वच्छता, खाद्य निरीक्षक और विधि सहायक के पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन प्रक्रिया किया जाना है। जिसमें तीन पेपर शामिल किए गए है।