झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस केपी देव की आकस्मिक निधन के कारण शुक्रवार को हाईकोर्ट समेत राज्य भर के न्यायालयों में एक दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया। जिसके कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समन को चुनौती शुक्रवार को नहीं दे सके। उम्मीद है शनिवार को उनकी ओर से समन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं। ईडी ने हेमंत सोरेन को चौथा समन जारी कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। हाइकोर्ट में केवल द्वितीय शनिवार को ही केस फाइलिंग का काम नहीं होता है। ईडी के समन को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गरम है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में ईडी के समन को चुनौती देनेवाली सीएम की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाइकोर्ट जाने को कहा था, जिसके बाद सीएम ने याचिका को वापस ले लिया था। बताया जा रहा है कि सीएम की ओर से शुक्रवार को ही ईडी के समन के खिलाफ याचिका दाखित की जानी थी। लेकिन अवकाश के कारण नहीं हो सका। इससे पहले 14 अगस्त, 24 अगस्त एवं 9 सितंबर को ईडी ने सीएम को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। जमीन घोटाला मामले में मनी लॉउंड्रिंग के तहत जांच ईडी जांच कर रही है। इसी मामले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करना चाहती है। जमीन घोटाले में नई जानकारी मिलने के बाद पूछताछ के लिए ईडी हेमंत सोरेन को समन पर समन कर रही है।