बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक यात्री की बैग से कारतूस बरामद किया गया है। एयरपोर्ट पर बैग की तलाशी के दौरान इंसास राइफल की एक गोली मिली है। जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बेंगलुरु जा रहे विनोद यादव नाम के यात्री के बैग से इंसास हथियार का कारतूस मिला है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों की नजर जैसे ही बैग में रखे इंसास की गोली पर पड़ी। ठीक वैसे ही सभी जवान एक्टिव हो गए। जिसके बाद क्विक रिस्पांस टीम को सूचित कर दिया गया। यात्री को तुरंत ही रोक हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने बैग और यात्री दोनों को एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया।
यात्री विनोद यादव को खुद पता नहीं, बैग में कहां से आई राफल की कारतूस
यात्री विनोद यादव गिरिडीह का रहने वाला है। पुलिस के पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह बेंगलुरु जा रहा था। जब पुलिस ने पूछा कि आखिर उसके बैग में प्रतिबंधित हथियार इंसास की गोली कहां से आई तो, वह कुछ बता नहीं सका। एयरपोर्ट पुलिस विनोद यादव के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद उसे जेल भेज दिया है। एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि गोली के साथ पकड़े गए व्यक्ति के बैकग्राउंड की जांच की जा रही है। इसमें गिरिडीह पुलिस की भी मदद ली जाएगी। इसके साथ ही यह पता करने की कोशिश कर रहे है कि इंसास राइफल की गोली विनोद यादव जैसे शख्स के पास कैसे पहुंचा। पुलिस ने विनोद यादव से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।